👆👆 Uttarakhand UKSSSC Graduate Level Various Post Online Form 2020 for 854 Post

Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) |
|||||
---|---|---|---|---|---|
Uttarakhand Graduate Level Online Form 2020Recruitment of Graduate Level UKSSSC Notification Details In ShortsAdvt No. : 29/2020SARKARIMYJOBS.BLOGSPOT.COM |
|||||
Important Dates |
|||||
Begin Date Of Application : 10/11/2020 End Date Of Application : 24/12/2020 Paying Exam Fee Last Date : 26/12/2020 Exam Date : May 2021 |
|||||
Application Fee |
|||||
Gen / OBC / EWS : 300/- SC / ST : 150 /- Examination Fee Can Be Pay By Debit Card, Credit Card, Net Banking Fees Mode. |
|||||
Age Limit As On --Minimum Age : 21 Years Maximum Age : 42 Years Extra Age Relaxation Will Be Given As Per Rules... |
|||||
Vacancy Details: Total - 854 Post |
|||||
Post Name | Total Post | Eligibility | |||
Village Development Officer (VDO) | 381 | Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India. For More Details Read the Notification |
|||
Assistant Social Welfare Officer | 35 | ||||
Assistant Chakbandi Adhikari | 04 | ||||
Protector Cum DEO | 09 | ||||
Hostel Incharge (Matron Care) | 16 | ||||
Assistant Attendant | 06 | ||||
Assistant Manager Industry | 70 | ||||
Hostel Superintendent | 03 | ||||
Inspector | 01 | ||||
Assistant Review Officer ARO | 03 | Bachelor Degree in Stream with Computer Hindi 4000 Key Impression. | |||
Gram Panchayat Development Officer | 292 | Bachelor Degree in Any Stream with CCC Exam Passed. | |||
Supervisor (Female Only) | 34 | Bachelor Degree with One of the Following Subjects : Sociology / Social Work / Home Science / Child Development | |||
How To Apply
|
|||||
Interested Candidates Can Read Full NotificationBefore Apply |
|||||
---|---|---|---|---|---|
Download Our Android App Download | |||||
Some Important Links |
|||||
Apply Online |
Click Here |
||||
Download Notification |
Click Here |
||||
Official Website |
Click Here |
UKSSSC Graduate Level Recruitment 2020 : उत्तराखंड में कई पदों पर 854 भर्तियां
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूकेएसएसएससी ) ने ग्रुप सी के 854 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं। रिक्त पदों में शामिल हैं- सहायक समाज कल्याण अधिकारी/छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, अन्तर्गत सहायक चकबन्दी अधिकारी, संवीक्षक तथा संरक्षक-कम-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सुपरवाइजर, मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज, सहायक स्वागती, सहायक प्रबन्धक उद्योग। इन पदों के लिए 10 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2020 है। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2020 है। लिखित परीक्षा का अनुमानित समय मई 2021 है।
सहायक समाज कल्याण अधिकारी. 35
अनिवार्य अर्हताः- (एक) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय अथवा (दो) विश्वविद्यालय से भिन्न किसी ऐसी संस्था जिसे विधि के अधीन विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त हो या घोषित किया गया हो, अथवा (तीन) भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विदेशी विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि।
छात्रावास अधीक्षक - 03
अनिवार्य अर्हताः- (एक) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय अथवा (दो) विश्वविद्यालय से भिन्न किसी ऐसी संस्था जिसे विधि के अधीन विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त हो या घोषित किया गया हो, अथवा (तीन) भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विदेशी विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि।
सहायक समीक्षा अधिकारी- 01
अहर्ता - भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता। व टाइपिंग का ज्ञान
सहायक चकबन्दी अधिकार- 34
भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि।
संवीक्षक - 01
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता, जिसमें हिन्दी एक विषय रहा हो, रखता हो और माध्यमिक शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त किसी परीक्षा में जिसमें अंग्रेजी एक विषय रहा हो, उत्तीर्ण होना चाहिए।
संरक्षक-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर- 09
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई उपाधि, जिसमें हिन्दी एक विषय रहा हो और माध्यमिक शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा जिसमें अंग्रेजी एक विषय रहा हो।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी - 292
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पद पर सीधी भर्ती के लिए यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष उपाधि धारण करता हो तथा वह कम्प्यूटर संचालन में न्यूनतम सीसीसी लेबिल का प्रमाण पत्र धारक भी हो।
सुपरवाईजर (केवल महिलाएं) - 34
अनिवार्य अर्हताः- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में समाजशास्त्र या समाज कार्य या गृह विज्ञान या पोषण और बाल विकास के साथ कला में स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई उपाधि रखता हो।
मैट्रन केयर सह हॉस्टल इन्चार्ज - 16
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि ।
सहायक स्वागती - 06
योग्यता (1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता रखता हो।
(2) हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा पढ़ने एवं लिखने और बात करने की पूर्ण क्षमता रखता हो और सूचना
प्रौद्योगिकी व कम्प्यूटर का ज्ञान रखता हो।
सहायक प्रबन्धक - 70
विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि अथवा विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से प्रबन्धन में स्नातक उपाधि अथवा विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से हथकरघा टेक्नोलॉजी, वस्त्र टेक्नॉलजी, क्राफ्ट टेक्नोलॉजी, डिजाइऩ टेक्नोलॉजी, फैशन टैक्नालॉजी में से किसी एक विधा में स्नातक उपाधि।
ग्राम विकास अधिकारी कुल पद-381
अनिवार्य अर्हताः- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई उपाधि धारण कराता हो।
इन सभी पदों के चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की 02 घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जो सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से सम्बन्धित विषयों पर आधारित प्रश्न होंगे।
आवेदन शुल्क
सामान्य - 300 रुपये
उत्तराखंड के एससी, एसटी वर्ग - 150 रुपये
उत्तराखंड के दिव्यांग व ईडब्ल्यूएस - 150 रुपये
0 Comments